Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में राजस्थान उर्दू एकादमी के चेयरमैन को उर्दू व्याख्याता भर्ती के लिए ज्ञापन सौंपा

 सर्किट हाउस में राजस्थान उर्दू एकादमी के चेयरमैन व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अशरफ अली खिलजी को उर्दू व्याख्याता भर्ती के लिए ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा नेता अकत्तर खान, राजस्थान उर्दू शिक्षक एंव लेक्चरर्स संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा.शमशाद अली ने राजस्थान उर्दू एकादमी के चेयरमैन व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अशरफ अली खिलजी को उर्दू व्याख्याताओं की विज्ञप्ति जारी न होने के मसले को संज्ञान में लाकर राज्य भर में रिक्त उर्दू पदों पर भी शीघ्रता शीघ्र भर्ती करने की पुरजोर मांग की है।