दक्ष प्रजापति अतिथि भवन में श्रीयादे शक्ति सेना व प्रजापति समाज द्वारा आरजेएस में चयनित उषा प्रजापति का साफा, शाल, श्रीफल देकर समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष गोपाल बबेरवाल ने की। सेना के जिलाध्यक्ष गोपीचन्द प्रजापत ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हे उचित अवसर व मार्गदर्शन मिले तो वो किसी से भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती है। पूर्व जिला परिषद सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति, दयानन्द नानवाल, वन्दना प्रजापत, योगिता पजापत, मनीराू सिंहमार, संजय टाक, आनन्द प्रजापत, लिखमाराम कुदाल, श्योचन्द सिंहमार, मदनलाल खाटीवाल, शंकरलाल कुदाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज किरोड़ीवाल, विजय कड़वासर, दीनदयाल गुरी, रिछपाल बुंटिया, संजय डाबला, गजानन्द प्रजापत, सुखराम, गुमानीराम, श्रवण, माणकचन्द, सुभाष नोखवाल, सुगनाराम, परमेश्वरलाल, चन्द्रकला आदि ने उषा प्रजापत का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
चूरू में आरजेएस में चयनित उषा को किया सम्मानित
