Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में आरएससीआईटी का निशुल्क कंप्यूटर कोर्स की क्लासेज का उद्धघाटन

सुचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से बुधवार को राहुल इंफोटेक जीके मॉल में महिलाओं व् युवतियों के लिए आरएससीआईटी का निशुल्क कंप्यूटर कोर्स की क्लासेज का उद्धघाटन कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रघुनाथ खेमका एवं मंजू मेघवाल व् अधिवक्ता राजेश भवसिंहका ने किया। संचालक राहुल ने बताया कि विभाग की और से 20 युवतियों का चयन निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए किया गया है । प्रशिक्षक महमूद मोयल ने बताया की सरकार की और से चलाये जा रहे भामाशाह योजनान्तर्गत डिजिटल साक्षरता हेतु संचालित योजना ई सखी में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ई-मित्र योजना, राजधरा पोर्टल व् राज-संपर्क पर उनको प्रशिक्षण दिया जायेगा जो महिलाओं के लिए निशुल्क रहेगा। समारोह में प्रदीप सारोठिया, संजय सिंघानिया, विक्की सिंह, ओम कुमार व अमन अग्रवाल अदि उपस्थित थे।