Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में सेवा सप्ताह हमदर्द के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

स्थानीय राजकीय बागला बालिका उ.मा.वि.में लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह हमदर्द के अन्तर्गत सेनेटरी नेपकिन गुडटच व बैडटच से सम्बन्धित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डॉ.कविता चौधरी ने छात्राओ को स्वास्थ्य. खान-पान व बेहतर दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। लायनेस अध्यक्ष अंशु प्रधान ने छात्राओं को नेपकिन आदि के इस्तमाल के टिप्स बताए। सचिव लायनेस अलका अग्रवाल ने छात्राओं को गुडटच व बैडटच के साथ साथ जीवन में सफलता के गुर बताए तथा बेहतर स्वास्थ्य व खलेकुद की महता पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या डॉ विजयलक्ष्मी शेखावत व समस्त स्टाफ ने लायनेस क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लायनेस स्नेहलता, निर्मला, विमलेश, कमला सुराणा, निर्मला सर्राफ ममता सर्राफ, अर्चना मिश्रा, संगीता वर्मा, रूचिता आदि मौजूद थी।