Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी

 राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत ) की ओर से उपनिदेशक मा. शिक्षा चूरू द्वारा किये गये स्थानातंरणों को निरस्त करवाने के लिए उपनिदेशक कार्यालय पर चल रहा धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना झुंझुनूं जिलाध्यक्ष दुर्गााराम मोगा की अध्यक्षता में झुंझुनूं ब्लांक के शिक्षकों ने दिया। अगर राज्य सरकार ने स्थानान्तरणों को निरस्त नहीं किया तो आंदोलन को ओर तेज किया जायेगा। गुरूवार को चौथे दिन तारानगर (चूरू) ब्लॉक के शिक्षक धरने पर बैठेंगे।