Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में शिक्षाविद बाबूलाल शर्मा की दो पुस्तको का विमोचन

स्थानीय नगरश्री के सभागार में शिक्षाविद बाबूलाल शर्मा की दो पुस्तको का  विमोचन हुआ। विनोद शर्मा ने बताया कि साहित्यकार बाबूलाल शर्मा द्वारा रचित दो पुस्तकों भगवतामृत व स्मृतिशेष का विमोचन कार्यक्रम बनवारीलाल शर्मा खामोश की अध्यक्षता, माधवशर्मा पत्रकार के मुख्य आतिथ्य व प्रो. कमल सिंह कोठारी के विशिष्ट अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। संस्मरणो पर आधारित पुस्तक स्मृति शेष की समीक्षा डा. सुरेन्द्र डी सोनी व रोजन्द्र शर्मा मुसाफिर ने की। मुख्य अतिथि माधव शर्मा ने भागवत मृत पर अपना सारगर्भित विचार व्यक्त किये। रचियता बाबुलाल शर्मा ने भागवत तत्वज्ञान को साररूप में प्रस्तुत किया।