Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

कक्षा 5 व 8 परीक्षा आवेदन 16 जनवरी तक भरे जाएंगे

चूरू, डाईट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर द्वारा वी.सी. में दिये निर्देशानुसार कक्षा 5 व 8 की परीक्षा के आवेदन 16 जनवरी तक भरे जाएंगे। उन्होंने संस्था प्रधानों से कहा है कि इस अवधि में अपने राजकीय, निजी, मदरसा, संस्कृत समस्त प्रकार के विद्यालयों के विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत आवेदन करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन नहीं होने का समस्त दायित्व समस्त संस्था प्रधानों, पीईईओ एवं सीबीईओ का होगा। विद्यालय समय के अतिरिक्त समय में प्रयास करने पर आवेदन करने पर शाला दर्पण पोर्टल पर सुविधा रहेगी।