Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर

खंडेला [अरविन्द कुमार] सीकर के खंडेला में सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर कल शुक्रवार को युवाओं ने सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि खंडेला विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा होने के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा आज तक क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय नहीं खोला गया जिसकी वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए खंडेला से 50 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर स्थित सीकर व नीमकाथाना जाना पड़ता है। जिससे समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। महाविद्यालय नहीं होने के कारण कई गरीब छात्र अपनी उच्च शिक्षा के पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। इसलिए विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खंडेला उपखंड मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की है।