Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

कोरोना फाइटर्स शिक्षकों का किया सम्मान

केसरिया हिन्दू वाहिनी सीकर द्वारा

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) कांवट कस्बे के निकटवर्ती गांव घसीपुरा में केसरिया हिन्दू वाहिनी सीकर द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ को सम्मानित किया गया। समाजसेवी महेंद्र खोखर ने बताया कि जिला अध्यक्ष अमर चंद शर्मा व जिला प्रभारी ललित सैन के नेतृत्व में प्रधानाध्यापक लोकेश रोहलानिया,संतोष देवी,अनिल कुमावत,विमला कुमारी,कालूराम वर्मा,बृजमोहन नरूला, मनोज यादव,श्योपाल,शंकर लाल सहित समस्त स्टाफ का केसरिया दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नेकीराम,एडवोकेट प्रकाश,एडवोकेट सांवर मल खोखर,जयप्रकाश सैन आदि उपस्थित थे ।