Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

साइकिल पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे

जाजोद एवं टठावता पिरान में

जाजोद [अरविन्द कुमार ] खंडेला पंचायत समिति के जाजोद ग्राम में स्थित राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य रामावतार शर्मा की अध्यक्षता में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत वर्तमान सत्र 2019-20 में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत कुल 28 छात्राओं को समारोह पूर्वक साइकिल वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सरिता महला, विशिष्ट अतिथि ख्यालीराम लाटा, प्रेमचंद सोलंकी,मोहन सिंह महला, केदारमल लाटा सहित विद्यालय स्टॉप एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
फतेहपुर शेखावाटी [बाबूलाल सैनी ] फतेहपुर तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय टठावता पिरान में आज शनिवार को अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक घीसाराम द्वारा सेवानिवृति से पूर्व स्कूल में जल व्यवस्था हेतु निशुल्क पानी की ट्यूबवेल लगवाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अध्यापक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।