Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

दांता की माही सोनी ने किया समाज का नाम रोशन

12वीं कला वर्ग में 97 प्रतिशत अंकों उर्तीण की परीक्षा

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। जिसमें दांता कस्बे की माही सोनी ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज एवं गांव का नाम रोशन किया। दांता कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली माही सोनी ने बताया कि उसने दिन रात मेहनत कर इस सफलता को हासिल किया है और इस सफलता के पीछे वह अपने माता-पिता व परिवार का साथ बताया है इसके साथ ही उसने कहा कि वह आर ए एस अफसर बनना चाहती है जिसके लिए जी जान से मेहनत करेगी। वही आपको बता दें की माही को दसवीं कक्षा में भी अच्छे अंको से उर्तीण होने पर गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है वही उपखंड स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। स्वर्णकार समाज दांता के लोगों ने माही को इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।