Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

दांता की आयुषी सर्राफ बनी पहले प्रयास में चार्टेड एकाउंटेंट

दांता, [लिखा सिंह सैनी ] दांता नगरपालिका की सर्राफ परिवार की बेटी पहले प्रयास में सीए बनी है , द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया के जारी परीक्षा परिणाम में क़स्बे के कपड़ा व्यापारी (फर्म – रामगोपाल महेश कुमार) पवन कुमार सर्राफ की बेटी आयुषी सर्राफ ने चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनकर समाज एवं क़स्बे का नाम रोशन किया है तथा नव वर्ष का तौहफा सीए बनकर दिया है आयुषी सर्राफ के सीए बनने पर दांता के कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष व अन्य व्यापार पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, तथा गणमान्य नागरिकों सहित अनेक लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सोसल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।