Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

देवयानी जांगिड़ का RJS में 26 वी रेंक पर चयन

फतेहपुर, रामगढ़ की दोहिती देवयानी जांगिड़ का RJS में राजस्थान में 26 वी रेंक पर चयन हुआ है। रामगढ़ सेठान के माणकचंद जांगिड़ की बेटी सीता जांगिड़ की सुपुत्री देवयानी जांगिड़ जिन्होंने आरजेएस बन अपने परिवार का नाम रोशन किया है, व साथ ही पूरे राजस्थान में 26 वी रैंक हासिल की है।