Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

राजकीय आईटीआई चूरू में जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेला

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के अंतर्गत

चूरू, जिले की राजकीय आईटीआई चूरू में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के अंतर्गत 21 अप्रेल को सवेरे 10 से शाम 06 बजे तक जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जायेगा। आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बतया कि मेले में आरएसआरटीसी चूरू व सरदारशहर तथा निजी कंपनियों के प्रतिनिधि आई.टी.आई उत्तीर्ण एवं फ्रेशर अभ्यार्थियों को चयनित करेंगे। इच्छुक (प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थी एवं अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी) अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।