Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

दिव्यांग बच्चों को कंबल वितरित

सुजानगढ़, स्थानीय धूम धड़ाका ग्रुप की ओर से प्रयास सेवा संस्थान में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को कंबल वितरीत किये गये हैं। ग्रुप संरक्षक बसंत कुमार बोरड़ ने बताया कि प्रयास सेवा संस्थान की यह पहल काफी समय से चल रही है। कार्यक्रम में ग्रुप के महेश तंवर, नितिन बोरड़, लोकेश बोरड़ा आदि मौजूद थे। निदेशक ईशा गुर्जर ने आभार प्रकट किया।