Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

डॉ. संजय ने पत्रकारिता और जनसंचार विषय में अर्जित किया गोल्ड मैडल

पत्रकारिता में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर

जयपुर, राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन द्वारा संचालित पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर डिग्री (एमजेएमसी) में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर मीडिया प्रोफेशनल डॉ. संजय मिश्रा को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। आज यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन सेंटर में आयोजित 29 वें दीक्षांत समारोह में उन्हें ये पदक राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदान किया। गौरतलब है कि डॉ. मिश्रा को ये स्वर्ण पदक 2003 में राजस्थान विश्वविद्यालय में एमजेएमसी डिग्री के प्रथम बैच को टॉप करने पर प्रदान किया गया। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि इस पदक को पाकर उन्हें गौरव की अनुभूति हो रही है। डॉ. मिश्रा को राजस्थान सरकार की ओर से 1998 में उपभोक्ता संरक्षण में अनुकरणीय कार्यों के लिए राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार, पीआरएसआई का प्रतिष्ठित बलदेव सहाय भगवानदेवी जनसम्पर्क पुरस्कार सहित पत्रकारिता शिक्षण के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा ऑल इंडिया बेस्ट डिबेटर अवॉर्ड भी प्रदान किया जा चुका है। सम्प्रति पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के राजस्थान चैप्टर की एग्जीक्यूटिव में लगातार तीन कार्यकाल निर्वाचित हुए हैं। वर्तमान में झुंझुनू जिले के चुड़ेला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन में एसोसिएट प्रोफेसर और अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस अकादमिक सफलता के लिए ख्यात शिक्षाविद डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने बधाई दी है।