Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

राजकीय आईटीआई में रोजगार कैम्पस ड्राइव

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आईटीआई में 8 मई को सवेरे 9 बजे मैसर्स शिवम ऑटोटेक रोहतक द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग व्यवसायों (इलेक्टि्रशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, मैकेनिस्ट, वायरमैन, मोटर मैकेनिक, टे्रेक्टर मैकेनिक) में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को चयनित करेंगे।

आईटीआई प्रभारी इरशाद अहमद खान ने बताया कि इच्छुक (प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थी) अभ्यार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, फोटो, 10वीं तथा आईटीआई की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की फोटो प्रति एवं मूल दस्तावेज साथ लेकर आने के लिए कहा गया है।