Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

किसान का बेटा बना राजस्थान टॉपर

चूरू, आरएसएसएमबी द्वारा आयोजित थर्ड ग्रेड उर्दू अध्यापक भर्ती में कल हुए परिणाम जारी में चूरू जिले के पिथिसर गांव के एक किसान के बेटे अल्ताफ़ खान पिथिसर ने 238.44 नंबर प्राप्त कर पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दे कि अल्ताफ़ खान के पिताजी नानू खा जी एक किसान है जिन्होंने अपनी खेती बाड़ी करके अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया है। अल्ताफ़ खान ने इससे पहले आरपीएससी द्वारा आयोजित स्कूल लेक्चरर में जिसका परिणाम 18 अगस्त को जारी हुआ था जिसमें अल्ताफ़ खान ने राजस्थान में 6th रैंक हासिल की थी और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का दो गुना रिज़ल्ट में भी नंबर आ गया है और इसमें भी अच्छी रैंक के साथ नंबर आएगा अल्ताफ़ खान का तीनों भर्ती में नंबर आ गया है।

इससे पहले अल्ताफ खान ने 2018 की रीट में 110 नंबर आए थे जिसमे 10 प्रतिशत से रह गए थे फिर 2018 की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में मात्र 1 नंबर से रह गया और 2021 की रीट में 136 नंबर आए थे जो कि रद हो गई थी अल्ताफ ने हिम्मत नहीं हारी और आगे तैयारी जारी रखी जिसकी वजह से आज राजस्थान को टॉप कर बता दिया कि मेहनत करने वालो को असफलता जरूर मिल सकती है लेकिन अंत में सफलता जरूर मिलती हैं। इस उपलब्धि का क्ष्रय अल्ताफ़ खान ने अपने माता पिता को दिया है जिन्होंने इस विपरीत स्थिति में भी अल्ताफ का हौसला कभी टूटने नहीं दिया खुद ने खेती बाड़ी की ओर आज अपने बेटे को इस मुकाम पर पहुंचाया है। इस खुशी के मौके पर अल्ताफ के पिताजी नानू खान,वर्तमान सरपंच जंगशेर खान आरज़ू वाई आजम अली खां इसेखानी पूर्व सरपंच, जंगशेर खान भुवान पूर्व सरपंच, आरिफ पिथिसर जंगशेर खान जेनान पूर्व सरपंच, मुस्लिम खान ताजनान इकराज खान दुलेखानी आसीब खान भुवान व गांव के गणमान्य लोगो ने खुशी का इजहार किया व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।