Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर शेखावाटी में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

 प्रवासी उद्योगपति जुगलकिशोर सर्राफ की ओर से राजकीय रामचन्द्र नेवटिया उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर शेखावाटी में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर प्रवेशोत्सव के दौरान भामाशाहों का सम्मान समारोह बनवारीलाल भिण्डा पूर्व विधायक की अध्यक्षता में किया गया। भिण्डा ने विद्यालय में हुए आमूलचूल परिवर्तन व अच्छे शैक्षिक वातावरण पर आश्चर्य व प्रशन्नता व्यक्त करते हुए भूमि क्रय के लिए 51000 रूपये प्रदान करने की घोषणा की व स्वयं भी इसी विद्यालय का पूर्व छात्र रहने पर गर्व महसूस किया। मुख्य अतिथि पूर्व आर.सी.ए. सचिव सुभाष जोशी ने भी पूर्व छात्र रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भूमि क्रय के लिए 21000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की साथ ही भाजपा जिला महामंत्री इस्लाम खान ने छात्रों को उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान करते हुए 21000 रूपये प्रदान करने की घोषणा की व पूर्व वाईस चैयरमैन कैलाश मिश्रा ने भी 21000 रूपये प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व अतिथियों ने सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया। सभी स्टाफ सदस्यों ने भी आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। सर्राफ परिवार के राजेश सर्राफ व गोपी सर्राफ तथा दिनेश भरतिया, सुशीला शर्मा, मनोज शर्मा व पंकज सोनी का भी सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य थावरमल माहिच ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सबका स्वागत व आभार व्यक्त किया तथा अतिथियों ने नव प्रवेशित छात्रों का माल्यार्पण व तिलकार्चन कर स्वागत किया।