Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

गरबा महोत्सव मनाया

महात्मा गांधी पी जी महाविद्यालय प्रागंण में

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) कस्बे की महात्मा गांधी पी जी महाविद्यालय प्रागंण में गरबा महोत्सव प्राचार्य वी के सैनी व कार्यक्रम प्रभारी मनीष अग्रवाल के सानिध्य में आयोजित किया गया। सूशिला देवी ने बताया कि मा दुर्गा की महाआरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वीरेंद्र यादव ने बताया कि गरबा महोत्सव में लगभग सात सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिनमें विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर राकेश वर्मा, रतन लाल कुमावत,सरदार मल यादव,विजेंद्र पूनिया,अंकित शर्मा,पुस्पा सैनी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।