राजकीय आईटीआई चूरू मेें प्रवेश का सुनहरा अवसर

चूरू, जिले की राजकीय आईटीआई चूरू में प्रवेश सत्र 2024-25/26 हेतु विद्युत कार, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, फिटर, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडिशनिंग टेक्नीशियन, वायरमैन, मैकेनिक डीजल इंजन, प्लम्बर व्यवसाय में राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (एसएसओ) के माध्यम से 15 मई, 2024 से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2024 है।

संस्थान प्रभारी इरशाद अहमद खान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को नजदीकी ई-मित्र पर जाकर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं एवं 10वीं है। छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त देय प्रमाण पत्र कक्षा 8 एवं 10 को क्रमशः 10वीं व 12वीं कक्षा के समकक्ष मान्य होगा। आवेदन संबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प डेस्क नम्बर 01562-253280 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों का प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 2400 रूपये एवं छात्राओं का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा।