Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

राजकीय आईटीआई चूरू मेें प्रवेश का सुनहरा अवसर

राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (एसएसओ) के माध्यम से

चूरू, जिले की राजकीय आईटीआई चूरू में प्रवेश सत्र 2022-23/24 हेतु विद्युतकार, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, फिटर, मैकेनिक टेक्निशियन आर एण्ड एसी, वायरमैन, मैकेनिक डीजल इंजन, प्लम्बर व्यवसाय में राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (एसएसओ) के माध्यम से 8 जुलाई, 2022 तक प्रवेश आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि संस्थान में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं एवं 10वीं है। छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षण समाप्ति पर कक्षा 8 एवं 10 को क्रमशः 10वीं व 12वीं कक्षा के समकक्ष मान्य होगा। संस्थान में ऑनलाईन आवेदन संबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प डेस्क नम्बर 01562-253280 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों का प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 2410 रूपये एवं छात्राआें का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। सभी का अवधान द्रव्य राशि 1000 रुपये होगा।