Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सरकारी स्कूल की बालिका मुस्कान का इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के लिए चयन

एक लाख रुपए व स्कूटी मिलेगी पुरस्कार में

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] यहां की राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मुस्कान खिलजी पुत्री शरीफ़ अहमद खिलजी का चयन इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना 2024-25 में हुआ है। मुस्कान को स्कूटी व एक लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे । उल्लेखनीय है कि मुस्कान ने 12वीं बोर्ड परीक्षा कला वर्ग से 93.60 प्रतिशत से उक्त विद्यालय की छात्रा के रूप में उत्तीर्ण की है। छात्रा की शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के स्टाफ सहित प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।