IAS Neha Byadwal Success Story: सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से दूरी के साथ फोन से दूरी बनाकर 69वीं रैंक हासिल की। नेहा अब आईएएस अधिकारी बन चुकी हैं और अपने अनुभवों को अलग अलग मंच पर साझा करती रहती हैं। उनका सफलता का सफर भी कठिनाईयों से भरा था लेकिन आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।
यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या मिलेगी कठिन परीक्षा को देते हैं लेकिन इस परीक्षा में पास मात्र कुछ बच्चे ही हो पाते हैं।
राजस्थान के रहने वाली आईएएस ऑफिसर नेहा ब्याडवाल ने 24 साल की उम्र में इस परीक्षा को पास कर दिखाया। नेहा की गिनती देश के यंगेस्ट आईएएस अफसर में किया जाता है और वर्तमान में नेहा भरूच में अतिरिक्त सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात है।
छत्तीसगढ़ में हुआ है नेहा का लालन पालन iAS
IAS नेहा भले ही राजस्थान के रहने वाली है लेकिन उनका लालन-पालन छत्तीसगढ़ में हुआ है और बिलासपुर के डीसी से उन्होंने पढ़ाई किया है। उन्होंने डीबी गर्ल्स कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और पढ़ाई लिखाई में बचपन से ही नेहा काफी होनहार थी।
नेहा के पिता श्रवण कुमार वरिष्ठ आयकर अधिकारी हैं उन्होंने अपनी बेटी को हर रूप में प्रेषित किया और उनके यूपीएससी क्रैक करने में उनके पिता का अहम योगदान है।
नेहा के लिए यूपीएससी की परीक्षा इतना आसान नहीं था क्योंकि संसाधनों की कमी नहीं होने के बाद भी वह बार-बार यूपीएससी की परीक्षा में फेल हो रही थी जिसके वजह से उनका मनोबल गिर गया। हालांकि उनके पिता ने उनका साहस बढ़ाया।
निरंतर प्रयास और कठिन परिश्रम से उन्होंने साल 2021 में यूपीएससी परीक्षा को पास कर दिखाया और देशभर में उन्हें 569 व रैंक हासिल हुआ। ट्रेनिंग के बाद उन्हें गुजरात के आर्डर मिला इस दौरान नेहा ने कई बार एसएससी परीक्षा भी पास की लेकिन उनका मन अफसर बनने का था इसलिए उन्होंने यूपीएससी करके अफसर का रैंक ज्वाइन किया।