Diwali 2025 school collage Holiday : हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि अक्टूबर माह में त्योहारी सीजन होने के कारण स्कूल, कालेजों की छुट्टियों की बाहर है। जिससे वो अपने बच्चों परिवार के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर सकेंगें। बता दे कि हरियाणा में तीन दिन बाद फिर कल सोमवार से स्कुल खुलने वाले है। लेकिन एक फिर 5 दिनों कि छुटियों का एलान होने के बाद छोटे बच्चों ओर कर्मचारियों के चेहरे पर रौनक आ गई है। इसलिए स्कूली बच्चों को एक साथ पांच दिन तक लगातार छुट्टी का आनंद लेने वाले है।
5 दिन स्कुल कॉलेजों में रहेगी छुट्टी
जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा में इस बार दीपावली पर्व के पास लगातार पांच दिन के अवकाश का संयोग बन रहा है। ऐसे में स्कूलों व कालेजों की इन दिनों में छुट्टी रहने वाली है। इस साल दिवाली का पर्व पूरे हफ्ते चलने वाला एक भव्य उत्सव होगा, जिसमें धनतेरस से लेकर भाई दूज तक हर दिन का विशेष महत्व है। इस दौरान पूरे देश में रौशनी, खुशियाँ और परंपराएं अपने चरम पर होंगी।school collage Holiday
दीपावली पर्व का यह रहेगा शेड्यूल
धनतेरस – 18 अक्टूबर (शनिवार)
नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली) – 20 अक्टूबर (सोमवार)
दिवाली / लक्ष्मी पूजा – 21 अक्टूबर (मंगलवार)
गोवर्धन पूजा – 22 अक्टूबर (बुधवार)
भाई दूज – 23 अक्टूबर (गुरुवार)
इन राज्यों में भी छुट्टी का एलान
जानकारी के अनुसार, राजस्थान में कल यानि 13 अक्टूबर से छुट्टी का पहले भी एलान हो चुका है। वहीँ कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणाऔर दिल्ली में 19 से 23 अक्टूबर तक स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियाँ रहने की संभावना है। हालांकि, अंतिम पुष्टि के लिए संबंधित स्कूल से जानकारी लेना उचित होगा।
हरियाणा में संभावित छुट्टियों की लिस्ट
19 अक्टूबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश- सभी स्कूल-कॉलेज बंद
20 अक्टूबर (सोमवार)- नरक चतुर्दशी- कई राज्यों में छुट्टी
21 अक्टूबर (मंगलवार)- दिवाली / लक्ष्मी पूजा- देशभर में अवकाश
22 अक्टूबर (बुधवार)- गोवर्धन पूजा- यूपी, बिहार, हरियाणा में छुट्टी
23 अक्टूबर (गुरुवार)- भाई दूज- अधिकतर स्कूल बंद
बैंक और सरकारी दफ्तरों की छुट्टियां
21 अक्टूबर (दिवाली) को सभी सरकारी बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे। अन्य तिथियों पर छुट्टी राज्य अनुसार निर्धारित होगी, इसलिए स्थानीय बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त करें। बता दें हर राज्य में छुट्टियों की संख्या अलग हो सकती है।school collage Holiday