Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

तोलियासर में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों,अध्यापकों व प्रधानाचार्य का सम्मान

माल्यार्पण कर व उपहार भेंट कर

चूरू, राउमावि तोलियासर में आज विद्यालय परिवार व ग्रामीणों की तरफ से कक्षा बारह में उच्चतम अंक (तिरासी से सतासी प्रतिशत)प्राप्त करने वाले पांच विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान में सौ में से सौ अंक प्राप्त करने वाली कल्पना कंवर व राजीनीति विज्ञान व्याख्याता बाबूलाल मेघवाल का विशेष सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के शैक्षिक रूप से पिछड़े गांव के इस विद्यालय में इस वर्ष संख्यात्मक के साथ ही गुणात्मक दृष्टि से परीक्षा परिणाम में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इन्ही कुल उनतीस विद्यार्थियों में से दो वर्ष पूर्व दसवीं कक्षा में केवल तीन प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए थे जबकि इस वर्ष उनतीस में से अठाईस प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी के ग्यारह से तीस प्रतिशत अंकों तक की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर बुधर मल रौलन,सुगनचंद गोदारा,बलवंत सिंह राठौड़,बजरंगलाल शर्मा,अध्यापक ऋषि ढाका,नारायण मेघवाल,उम्मेद सिंह राठौड़,रिछपाल सारण,धर्मपाल भेरी, श्रीकृष्ण ढिढारिया,मूलचन्द टेलर भी उपस्थित रहे।