Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

गौरव का नीट में चयन होने पर किया सम्मान

गौरव ने बढ़ाया पूरे परिवार का  गौरव

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती ग्राम घाटवा के गौरव सैनी ने नीट-2022 में सामान्य वर्ग में 621अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की हैं। छात्र गौरव के पिता राजेन्द्र प्रसाद सैनी भारतीय डाक विभाग में  इंस्पेक्टर है एवं परिवार लगातार चार पीढियों से भारतीय डाक विभाग में कार्यरत हैं। गौरव कुमार ने नीट में सफलता प्राप्त कर सरकारी मेडिकल कॉलेज  में एमबीबीएस हेतु दाखिला सुनिश्चित कर डॉक्टर बनने की राह प्रशस्त कर ली हैं। गौरव ने अपने दादा स्व. सुवालाल के संकल्प ओर सपनों को साकार कर पूरे परिवार का गौरव बढ़ाया हैं। गौरव नीट परीक्षा पास करने वाला सैनी समाज का पहला व घाटवा ग्राम का तीसरा छात्र हैं। होनहार छात्र गौरव कुमार का पीसीपी सीकर में साफा व माला पहनाकर कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।