IAS Ansar Shaikh Ahmed Success Story : अक्सर देखा जाता है कि UPSC की परीक्षा को पास करना बहुत कठिन माना जाता है. देश में बहुत कम लोग है जो इस परीक्षा को पास करके IAS या IPS अधिकारी बनते है.
UPSC की परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन कुछ लोग इसे पार करने के लिए दिन रात मेहनत करते है और बेसिक सुविधाएँ न होने के बावजूद मुकाम हासिल कर लेते है। ऐसी ही एक संघर्षपूर्ण कहानी आपके लिए लेकर आये है जो कि महाराष्ट्र के अंसार शेख अहमदअंसार शेख अहमद कि है।
आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिनके पिता एक ऑटो रिक्शा चलाते है. हम बात कर रहे है IAS अंसार शेख अहमद(IAS Ansar Shaikh Ahmed) की. अंसार शेख अहमद महाराष्ट्र के जालना जिले के मराठवाड़ा क्षेत्र के एक छोटे से गांव शेल के रहने वाले हैं.Success Story
अंसार एक गरीब परिवार से आते है. अंसार के पिता यूनुस शेख अहमद ऑटो रिक्शा चलाते थे और अपने घर चलाते थे. बच्चपन में उनके ऊपर ऐसी परिस्थिति आई, जिसके चलते अंसार का नाम स्कूल से कटवाना पड़ रहा था.Success Story
अंसार की मां ने ऐसा होने नहीं दिया. परिवार की आर्थिक स्थिती सुधारने के लिए उन्होंने खेतों में काम किया. अंसार बच्चपन से ही पढ़ने लिखने का बहुत शौक था और वे काफी में होशियार भी थे.Success Story
अंसार के घर की आर्थिक स्थिती खराब होने के कारण वे महंगी पढ़ाई नहीं कर सकते थे. तभी से अंसार ने IAS बनने का ठान लिया. अंसार दिन-रात पढ़ाई किया करते थे. IAS बनने के लिए अंसार ने अफना खून-पसीना एक कर दिया.
अंसार ने UPSC के पहले ही प्रयास में ही इस परीक्षा को पास करके IAS अधिकारी बन गए. जिस समय UPSC की परीक्षा दी तब अंसार महज 21 साल के थे. Success Story