Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

प्रतिनियुक्ति पर चल रहे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश

अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार

चूरू, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अध्यापकों एवं अन्य विद्यालयी कार्मिकों को शीघ्र कार्यमुक्त करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम की ओर से सभी विभागाध्यक्षों एवं कार्यालय अध्यक्षों को जारी आदेश में कहा गया है कि अपने कार्यालय में या विभाग में कार्यव्यवस्थार्थ प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे विद्यालयों के सभी शिक्षकों/कार्मिकों को शीघ्र कार्यमुक्त कर अवगत करवाएं।