जतिन शर्मा ने पहले जतन में ही हासिल की सफलता

परीक्षा नीट में हासिल की सफलता

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] पात्रता परीक्षा नीट (NEET) के परिणाम में अजीतगढ़ कस्बे के जतिन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा ने पहले ही प्रयास में 632/720 अंक प्राप्त किये और अपने माता पिता व अपने गुरुजनों के साथ-साथ अजीतगढ़ कस्बे का नाम रोशन किया । जतिन शर्मा की इस सफलता में कस्बे में खुशी की लहर फैलने के साथ ही इस सफलता पर जतिन शर्मा व उसके माता-पिता को कस्बे के लोगों द्वारा बधाई व शुभकामना संदेश देने का ताता लगा हुआ है। साथ ही कस्बे के लोगों ने जतिन शर्मा के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। नीट में सफलता प्राप्त करने वाले जतिन शर्मा ने बताया कि नीलेश जी शर्मा (नीट गुरु)ने 11th ,12th कोरोना समय में मार्गदर्शन दिया व 12th क्लास के पास होने के बाद 1 साल तक नीलेश जी सर ने मेरे साथ रोज 3-4 घण्टे जुड़कर पूरा सेलेब्स करवाया व बार बार रिवीजन करवाया। मैने बिना किसी संस्था से जुड़े दिन रात अध्ययन करके माता पिता व बड़े भैया दिनेश मिश्रा के शुभ आशीर्वाद से सफलता का यह सफर तय किया।