Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), नीमकाथाना

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी को

सीकर, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन जिला नीमकाथाना (राज.) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 शनिवार को प्रातः 11:30 बजे नीमकाथाना, सीकर जिले के निर्धारित 19 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य हरिप्रसाद बैरवा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रातः 10 बजे परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी द्वारा प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए जिस ब्लॉक से आवेदन किया है। उनका परीक्षा केन्द्र उसी ब्लॉक में दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट व प्राचार्य पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन नीमकाथाना,सीकर से 9416504759, 7014947545 पर सम्पर्क किया जा सकता है।