Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

जेईई एडवांस्ड 2019 में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

पीसीपी में

सीकर, आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी में जेईई एडवांस्ड 2019 में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। चयनित विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड दिनेश दाधीच, एकेडमिक हैड आशुतोष कुमार एवं प्रबंधक जेपी शर्मा सहित पीसीपी प्रबंधक मण्डल एवं फैकल्टी मैम्बर्स उपस्थित रहे। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड की तैयारी के टिप्स भी दिये। साथ ही अभिभावकों ने पीसीपी के बारे में अपने विचार रखे। गौरतलब है कि हाल ही में घोषित जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में पीसीपी से कुल प्रविष्ठ 268 में से 63 विद्यार्थी चयनित हुए हैं।