झुंझुनूं। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने बुधवार को My Bharat Portal पर ऑनलाइन पंजीकरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद की प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि:
“माय भारत पोर्टल एक राष्ट्रीय मंच है, जो युवाओं को नेतृत्व, संवाद और विकसित भारत की दिशा में भागीदारी का मौका देता है।“
उन्होंने बताया कि विकसित भारत क्विज 2026 और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग जैसी पहलें युवाओं के ज्ञान, दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता को मंच प्रदान करेंगी।
अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया
- पंजीकरण की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर
- देशभर से चयन: 10,000 विद्यार्थी
- PM संवाद के लिए चयनित: 3,000 विद्यार्थी
- चयनित छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।
विश्वविद्यालय का समर्थन
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मधु गुप्ता ने मधु यादव का स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, डीन डॉ. राम दर्शन फोगाट, डॉ. महेश सिंह राजपूत, डॉ. रामनिवास सोनी सहित विश्वविद्यालय का स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।
छात्र बोले – “यह हमारे लिए गर्व का क्षण”
छात्रों ने कहा कि:
“प्रधानमंत्री से संवाद का मौका मिलना हमारे लिए गर्व और प्रेरणा दोनों है।“
नोट: यदि आप भी माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं, तो https://mybharat.gov.in पर जाकर रजिस्टर करें।