Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Education News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

कच्चे रास्ते में निजी स्कूल की बस पल्टी खाते खाते बाल बाल बची

माधोकाबास में

कांवट, माधोकाबास में बुच्याजोहड़ा के कच्चे रास्ते से गुजरती निजी स्कूल की एक बस पानी भराव के कीचड़ भरे रास्ते में पल्टी खाते खाते बाल बाल बच्च गई। जिससे घंटे भर स्कूल के बच्चों की जान खतरे में बनी रही। अभिभावकों ने बताया कि निजी स्कूल के करीब 30 बच्चे सवार बताये, जो कुछ बच्चे स्थानीय व कुछ दूसरे गांवों के थे। सूचना के बाद आस पास के ग्रामीणों ने मौके पर पंहुच कर स्कूल के बच्चों को बहार निकाला और दूसरी बस में बच्चों को बैठा कर स्कूल के लिए रवाना किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते पर ग्राम पंचायत भादवाड़ी ने चिकनाई युक्त मोर्रम डालकर रास्ता खराब कर दिया। जिसके फीसलन से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने सरपंच ग्राम पंचायत भादवाड़ी व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए रास्ता ठीक करवाने की मांग की।