Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

कैडेट्स ने ली ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की शपथ

सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत

चूरू, स्थानीय लोहिया महाविद्यालय की एन.सी.सी. इकाई द्वारा मनाये जा रहे सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत कैडेट्स ने ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की शपथ ली। प्राचार्य दिलीप पूनियां ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी शपथ कैडेट्स को दिलाई व जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानक बनाए रखने का तथा कानून के नियमों का पालन करने का वचन दिया। लेफ्टिनेंट हेमन्त मंगल ने बताया कि उक्त सप्ताह में व्याख्यान, डिबेट, पोस्टर प्रतियोगिता व जागरूकता रैली निकाली गई। लेफ्टिनेंट बी. एल. मेहरा ने कैडेट्स को आम जीवन में रिश्वत लेने व देने दोनों से दूर रहने, उचित स्थान पर इसकी शिकायत करने व समाज में व्याप्त बुराईयों जैसे नशा, दहेज, मॉब लिंचिंग आदि से दूर करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी बाबुलाल तुनगरिया ने प्राचार्य द्वारा हेलमेट से जीवन सुरक्षा के पोस्टर का विमोचन करवाया गया व कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के टिप्स दिए गए। सुबेदार मेजर यू.के.राय ने कैडेट्स को देश के जिम्मेदार नागरिक बनने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सूबेदार बाबूलाल, किशनलाल, महेन्द्र सिंह. मुश्ताक, विजय वर्मा आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।