Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

कल्पना चौधरी को मिली पीएचडी की उपाधि

वर्तमान में कल्पना चौधरी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भूगोल है

चूरू, देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की छात्रा घाँघू की कल्पना चौधरी पुत्री स्व. शिशुपाल सिंह सिहाग ने “यूटिलाएज़ेशन ऑफ मटर्नल हेल्थ-केयर सर्विसेज़ अमंग सहारिया ट्राइब इन बारां डिस्ट्रिक्ट ऑफ राजस्थान” विषय पर पीएचडी कम्प्लीट की है। कल्पना के चाचा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग ने बताया कि चौधरी ने अपनी पीएचडी प्रोफ़ेसर अनुराधा बनर्जी के सुपरविज़न में की है। वर्तमान में कल्पना चौधरी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, भूगोल के रूप में राजकीय महाविद्यालय, छतरगढ़ ज़िला बीकानेर में अपनी सेवाएं दे रही हैं।