Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

Sucess Story : जानिए कौन हैं इंदू रानी जाखड़? हरियाणा के किसान परिवार में जन्म, दिल्ली के मौलाना आजाद से MBBS, अब महाराष्ट्र में पालघर जिले की बनीं कलेक्टर

UPSC Success story of IAS Indu Rani Jakhar: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। कई ऐसे बच्चे हैं जो इस परीक्षा को पास कर इतिहास रच देते हैं। आज हम आपको हरियाणा की बेटी इंदु रानी की कहानी बताएंगे जिसने डॉक्टरी की नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और अफसर बनकर इतिहास रच दी।

नौकरी के साथ शुरू की तैयारी

IAS बनने से पहले इंदुरानी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में सीएमओ के पद पर काम करती थी। साल 2008 में उन्होंने एमबीबीएस डिग्री के लिए कोर्स शुरू किया और उन्होंने मेडिकल टेस्ट दिया था जिसमें उन्हें 17वीं रैंक हासिल हुई। इसके बाद उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली।

हवलदार है पिता

इंदु के पिता वेद प्रकाश जाखड़ दिल्ली पुलिस में हवलदार के तौर पर काम करते हैं और वह चाहते थे कि उनकी बेटी कलेक्टर बने। पिता के सपने साकार करने के लिए इंदुरानी ने रात दिन मेहनत की और 2024 में उन्हें यूपीएससी में 30वां रैंक प्राप्त हुआ। हरियाणा के सिरसा की रहने वाली हिंदू रानी ने अपने पिता के सपनों को सरकार किया साथ ही इतिहास रच दिया।

मुश्किलों के आगे हारना नहीं चाहिए

महाराष्ट्र सरकार ने 2016 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. इंदू रानी जाखड़ को पालघर का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। जाखड़ अभी तक कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के आयुक्त के तौर पर काम कर रही थीं।

इंदु रानी जाखड़ बच्चों को सलाह देती है कि अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कितनी भी मुश्किलें हो आपको अपने सपनों के प्रति वफादार होना जरूरी है और संघर्ष करते हुए अपने सपनों को साकार करना चाहिए।