प्रिंस स्कूल में श्रमिक दिवस पर “ग्राउंड पायलट्स” को किया गया सम्मानित
ड्राइवर, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी, माली सहित स्टाफ को भेंट किए गए प्रशंसा-पत्र व उपहार
झुंझुनूं, 1 मई।
प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, झुंझुनूं में आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय में कार्यरत ड्राइवर, माली, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी आदि को “ग्राउंड पायलट्स” के रूप में संबोधित करते हुए सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने जताया आभार
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 12वीं की छात्रा तनिष्का सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा:
“हमारे ग्राउंड पायलट्स विद्यालय की रीढ़ हैं, जो बिना रुके हमारे लिए कार्य करते हैं।”
छात्र-छात्राओं ने मिलकर सभी श्रमिकों को प्रशंसा-पत्र और उपहार भेंट किए। इसके साथ ही बच्चों ने श्रमिकों से बातचीत कर उनके अनुभव भी साझा किए, जिससे आपसी संवाद और संवेदनशीलता को बढ़ावा मिला।
संस्थान निदेशक और चेयरमैन का संबोधन
निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य उन लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है, जो बिना मंच पर आए संस्था की नींव मजबूत करते हैं।
प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जी. एल. कालेर ने अपने संदेश में कहा:
“संस्था तभी आगे बढ़ती है जब हर वर्ग को बराबरी का सम्मान मिले। श्रमिक दिवस हमें यह सिखाता है कि हर कार्य महत्वपूर्ण है।”
सभी अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
“प्रिंस स्कूल का यह प्रयास दूसरों के लिए मिसाल बन सकता है।”
— एक अभिभावक की प्रतिक्रिया