Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

लाडपुर क्षेत्र की लाडली मीना कंवर का लेफ्टिनेंट में चयन

शेखावटी का क्षेत्र हर क्षेत्र में अग्रणी बनता जा रहा है चाहे वो  तैराकी हो या बॉलीबाल हो या फिर क्रिकेट हो या रॉलबोल हो हर क्षेत्र में खिलाडी अपना लोहा मनवा रहे है । इसमें शेखावाटी की बेटिया भी पीछे नहीं है ग्राम पंचायत क्षेत्र लाडपुर के गिलों की ढाणी की लाडली मीना कंवर का लेफ्टिनेंट(एम.एच) में चयन हुआ है। लेफ्टिनेंट बनने पर शेखावत परिवार व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। लेफ्टिनेंट में चयनित कंवर के पिता जयसिंह शेखावत विद्युत विभाग से यूडीसी पद से सेवानिवृत्त है।