Good News : हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बता दे कि विदेश में नौकरी का एक शानदार मौका मिल रहा है। लेकिन बता दे कि इस भर्ती में आवेदन के लिए आज यानि बुधवार 22 अक्टूबर तक ही आवेदन करने का अंतिम मौका है। वहीँ आवेदन के तुरंत बाद यानि एक हफ्ते के भीतर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा कौशल विकास निगम (HKRN) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैवी ड्राइवर के 100 पदों पर आवेदन मांगे हैं। भर्ती प्रक्रिया जालंधर स्किल डेवलपमेंट कोऑपरेशन के माध्यम से कराई जा रही है।
जरुरी बातें HKRN
अगर आप इच्छुक है आपने आवेदन किया है तो इंटरव्यू के लिए मेडिकल टेस्ट भी जरूरी होगा। इसके लिए खाड़ी अनुमोदित चिकित्सा केंद्र एसोसिएशन (GAMCA) के अप्रूव्ड केंद्रों के चिकित्सा प्रमाण पत्र मान्य होंगे।
वेतन और फीस HKRN
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 45,000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
आवेदन के साथ उम्मीदवारों से 30,000 रुपए फीस ली जाएगी, जिस पर 18% GST (5,400 रुपए) अतिरिक्त लगेगा।
इस राशि में ज्वॉइनिंग टिकट भी शामिल है।
इसके अलावा मेडिकल टेस्ट के लिए 1,500 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
भर्ती की प्रक्रिया से जुडी जरूरी बातें HKRN
यह अवसर हरियाणा के युवाओं के लिए विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।
29 अक्टूबर को वर्ल्ड स्किल ऑर्गनाइजेशन में इंटरव्यू होगा।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने दस्तावेज और मेडिकल टेस्ट की तैयारी समय रहते पूरी कर लें।