Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

लियो क्लब सीकर ने छात्रों को स्टेशनरी वितरित की

गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर

लियो क्लब सीकर द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर आज मंगलवार को शहीद सरफुद्दीन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिपराली के समस्त कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों को एडवोकेट राहुल सोनी के आर्थिक सहयोग से स्टेशनरी वितरित की गई| क्लब अध्यक्षा लियो मेघा अग्रवाल ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया व पढ़ाई में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए लियो क्लब हमेशा तत्पर रहेगा| क्लब सचिव लियो अंकुश भार्गव ने बताया कि प्रधानाचार्य कैलाश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया व स्कूल में 125 बच्चों को बुक्स,पेन,स्कूल बैग,चॉकलेट वितरित की गई।