Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

सरदार पटेल महाविद्यालय प्रांगण में

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) कस्बे के सरदार पटेल महाविद्यालय प्रांगण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाकर मनाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के बुनकर ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व रक्षा वैज्ञानिक एवं अलायंस क्लब के अध्यक्ष सीताराम सैनी के अध्यक्षता एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के आतिथ्य में सभी महाविद्यालय छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय प्रबंधक जगदीश प्रसाद बिजारणिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि अखंड भारत का सपना लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की वजह से साकार हुआ। समारोह में महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गण व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।