Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान सीकर में हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व

महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान सीकर में बुधवार को 72 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सैनी, पूर्व अध्यक्ष गंगाबक्स सैनी, गोविन्दराम कटारिया, भंवरलाल गार्ड ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इसके पश्चात संस्थान परिसर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष रामगोपाल राकसिया, महासचिव ओ. पी. सैनी, कोषाध्यक्ष नेमीचन्द इन्दोरिया, संगठन सचिव राजकुमार दैया, सांस्कृतिक सचिव सुशीला सैनी, पेपराज मिटावां, सत्यभामा, मदनलाल समर्थपुरा, मोहनलाल समर्थपुरा, पुनित मिटावां, रामावतार सिंगोदिया, किशनलाल मिटावां, डाॅ. रश्मि सैनी, डाॅ. रामचन्द्र सैनी, रामप्रताप सैनी, महावीर कटारिया, विष्णु सिगोंदिया, मदनलाल आड़तिया, आनन्द टाक, शंकरलाल टाक, सांवरमल सैनी, पार्षद प्रेमचन्द सैनी, मोहनलाल भिराणा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री खूशी शर्मा, भूमिका सिंगोदिया एवं पूजा कुमावत ने किया।