Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

राजकीय महाविधालय के लिये भूमि आवंटित करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खंडेला, [आशीष टेलर ] सोमवार को छात्र संगठन SFI ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में राजकीय महाविधालय खण्डेला के लिये भूमि आवंटित करने और महाविधालय की विभिन्न समस्याओ के समाधान की मांग की गई । जिस पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा । इस दौरान ओमप्रकाश चौधरी,रंजन मीणा,नवीन सैनी, विजय सैनी,गौरव मीणा, साहिल खान आदि उपस्थित रहे।