Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

मोनिषा सिंह का आरजेएस में चयन

संयुक्त परिवहन आयुक्त विनोद कुमार की सुपुत्री

सीकर, कॉलेज शिक्षा के निदेशक रहे नवरंग लाल की सुपौत्री व संयुक्त परिवहन आयुक्त एवं लक्ष्मणगढ़ तहसील के मिर्जवास गांव के निवासी विनोद कुमार की सुपुत्री मोनिषा सिंह का आरजेएस मेंं चयन हुआ है। गौरतलब है कि आपका पूरा परिवार ही उच्च शिक्षा से जुड़ा हुआ है। आपकी माताजी राजेश वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मूंडली, बस्सी, जयपुर में प्राचार्य हैं। मोनिषा सिंह ने राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज से 5 वर्षीय कोर्स किया है। आपने एलएलएम., डिप्लोमा इन लेबर लॉ, एम.ए. (अंग्रेजी) व नेट भी कर रखा है।