झुंझुनूं। ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में शनिवार को मातृत्व दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता बबीता चौधरी थीं।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय की शिक्षिकाएं सरोज भास्कर और कुसुमलता ने सभी अतिथियों व माताओं का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
माताओं के लिए विशेष सम्मान
बच्चों ने अपनी माताओं को तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया। यह दृश्य बेहद भावनात्मक रहा, जिसने सभी को भावुक कर दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और खेल आयोजन
विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। वहीं, माताओं के लिए खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिनमें विजेता माताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन
मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता चौधरी ने अपने संबोधन में कहा,
“मां जीवन की शुरुआत है। जब भी संकट आता है, सबसे पहले मां की याद आती है।”
उन्होंने विद्यार्थियों से क्रोध न करने की सलाह दी और मां के त्याग व समर्पण को जीवन का आधार बताया।
कार्यक्रम का समापन
विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार जताया और माँ की भूमिका व महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।