Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नवोदय विद्यालय पाटन में कक्षा ग्यारहवी में प्रवेश के लिए 31 मई तक आवेदन मांगे

सीकर। जवाहर नवोदय विद्यालय, पाटन जिला सीकर में कक्षा ग्यारहवी में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 के रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए पहली बार 31 मई 2023 तक आवेदन मांगे हैं। प्राचार्य हरि प्रसाद बैरवा ने बताया कि कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रकिया 11 मई से शुरू हो चुकी है जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में कक्षा 10 में अध्ययनरत थे, या जिन्होंने सत्र 2022-23 में कक्षा दसवीं मार्च के बाद उत्तीर्ण की है वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। पहली बार कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा होगी जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन पत्र भरें है। उनकी परीक्षा 22 जुलाई 2023 को होगी। जिन विद्यार्थियों का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच का है जिन्होंनेे कक्षा दसवी सत्र 2022-23 में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से की है वे आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर उपलब्ध है।