Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

एनसीसी की भर्ती 22 सितम्बर को

राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर में

सीकर, प्राचार्य राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर में प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियो के लिए एनसीसी की भर्ती 22 सितम्बर को कमान अधिकारी, 3 राज बटालियन एनसीसी, सीकर के द्वारा सुबह 7.30 बजे से की जाएगी। प्राचार्य डॉ. एन.के. बावलिया ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए एनसीसी की नई भर्ती केन्द्रीय विद्यालय, सबलपुरा, सीकर में होगी। फिजीकल टेस्ट के बाद लिखित व साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इच्छुक विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेज एवं इन सभी की फोटो प्रतिलिपियां तथा तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी विद्यार्थी को अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।