Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

न्यू राजस्थान कॉलेज की पूर्व छात्रा ज्योति कुमावत का आई.ए.एस. में चयन होने पर किया सम्मान

Overview:

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि चयनित आई.ए.एस. ज्योति कुमावत ने महाविद्यालय समय में भी सदैव अनुशासन में रहकर नियमित पढ़ाई कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण रही और सिद्ध कर दिया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, नियमित कठिन मेहनत, आत्मविश्वास, अनुशासन से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है।

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय की पूर्व छात्रा ज्योति कुमावत पुत्री रामकरण कुमावत ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 433 वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता – पिता, परिवार व जिले के साथ-साथ महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर झुुन्झुनूं जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने साफा पहनाकर, बधाई पत्र प्रदान कर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। कलेक्टर ने ज्योति कुमावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विशम्भर पूनियां, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, रामकरण कुमावत, संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू, सहायक अभियन्ता ज्योति जाखड़, पिंकेश एवं अन्य स्टाफ सदस्य ने उपस्थित रहकर बधाई दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि चयनित आई.ए.एस. ज्योति कुमावत ने महाविद्यालय समय में भी सदैव अनुशासन में रहकर नियमित पढ़ाई कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण रही और सिद्ध कर दिया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, नियमित कठिन मेहनत, आत्मविश्वास, अनुशासन से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है। ज्योति कुमावत इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय एवं महाविद्यालय के गुरूजनों के मार्गदर्शन व योगदान को दिया, साथ ही बताया कि मैंने नियमित सेल्फ स्टडी, आत्मविश्वास तथा कठिन मेहनत से दूसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है।