Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन

भुवाड़ी में

चूरू, भुवाड़ी (राजगढ) के राउमावि में एडीपीसी समसा, चूरू के रमेशचंद्र पूनियॉं अध्यक्षता में साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूनियॉं ने परीक्षा परिणाम उन्नयन और राज्य सरकार की निःशुल्क लैपटॉप योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सहायक निदेशक, चूरू नरेश बिस्सू ने विभिन्न सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। एसीबीइओ राजगढ दीवानसिंह सूरा ने बोर्ड परीक्षा परिणाम और गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया। एसीबीइओ द्वितीय कमल कुमार स्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शीशराम पूनियॉं, महादेनसिंह, काशीराम, सुरेन्द्र तंवर, इन्द्रसिंह, भंवरसिंह, बलवीर तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद था। प्रधानाचार्य संदीप पूनियॉं ने विद्यालय की प्रगति से अवगत कराया एवं आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। संचान रजनीश धुऑं ने किया।